आर. के. जे. के. बरासिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
सूरजगढ़,[के के गांधी ] कस्बे के आर. के. जे. के. बरासिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1 जनवरी को सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक स्व. जुगलकिशोर बरासिया की पावन स्मृति में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नेत्र एवं बहु-उद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि आर.एल.जे.टी हॉस्पिटल चुडे़ला व बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल पिलानी के अनुभवी व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करण सिंह राठौड़, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. दिनेश, वरिष्ठ कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मूलसिंह शेखावत झुन्झुनू व डॉ. हरिसिंह सॉखला, पिलानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नितु तंवर, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश खेतान शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में आवश्यकतानुसार रोगियों के लिए कान की मशीन, आँखों का चश्मा , आँखों का ऑपरेशन, दवाईयॉ, तथा कान की कम्प्यूटर द्वारा जॉच, दुरबीन द्वारा नाक, कान व गले की जॉच, शुगर एवं बी.पी. की जॉच आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। नेत्र रोगी अपने साथ आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड व परिचय पत्र की फोटो कॉपी अवश्य लावे। रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही सुबह 9.30 बजे से आर. के. जे. के. बरासिया महाविद्यालय, परिसर में की जायेगी।