ताजा खबरसीकर

आपसी सदभाव एवं सौहार्द की परंपरा कायम रखें – जिला कलेक्टर

मोहर्रम को लेकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ली जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

सीकर, सीकर जिले में त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए आगामी धार्मिक त्यौहारों एवं उत्सवों के दौरान आपसी सद्भाव, भाईचारा रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम लाईसेंस धारियों से उनके समय व रूट चार्ट के बारें में जानकारी ली और सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि सीकर का इतिहास रहा है कि सभी वगोर्ं के लोग त्यौंहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है, जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें।

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर परिषद द्वारा लगातार ईद व तीज दो बड़े पवार्ें पर अवारा पशुओं संबंधी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मोहर्रम के अवसर पर पूर्व में ही संबंधित क्षेत्रों को चिन्हित कर उन सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चत करें जिससे कि ऎसी घटनाओं की पुनरावृति किसी भी सूरत में नहीं हो। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस बार आवारा पशुओं से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि किसी की अनावश्यक बातों पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगों से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि मिलजुल कर शांति से कार्यक्रम आयोजित करते हुए अपनी परम्पराओं का निर्वहन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ताजिया के मार्ग का पूर्ण निरीक्षण कर बिजली के तार, केबल, पेड़ों की डालियां आदि हटाने को कहा ताकि रास्ते में किसी प्रकार का अवरोध न रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक भावना भड़काते हुए पाया गया, या किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध 153 ए में सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ताजिया लाईसेंस धारकों से कहा कि वे अपने बच्चों को पूर्व में हिदायत देवें कि किसी भी प्रकार की अनावश्यक कृत्य व गतिविधियों में शामिल नहीं हो जिससे कि पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़े। उन्होंने कहा कि मोहर्रम जूलुस के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का धारधार हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगा, अगर कोई धारधार हथियार का प्रयोग करते हुए पाया गया तो हथियार जब्त किया जायेगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सीओ सीटी वीरेन्द्र शर्मा, कोतवाल पवन चौबे, पार्षद अब्दुल रज्जाक पंवार, मौहर सिंह गौड़, साबिर बिसायती, कैलाश तिवाड़ी, उमर खत्री, सलीम चौहान कासिम खिलजी, सैयद अहमद कुरैशी, शांति समिति के सदस्य मनोज पंसारी, विनोद नायक, साहित्यकार महावीर पुरोहित, लक्ष्मीकांत जोशी, संतोष भगेरिया सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button