चुरूताजा खबरव्यवसाय

सरदारशहर कृषि मंडी में मूंगफली की आवक शुरू

पिछली बार से कम हुई पैदावार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर कृषि मंडी में मूंगफली की आवक शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में किसान मूंगफली लेकर मंडी पहुंच रहे है। अभी मूंगफली का भाव 5500 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल है। इस बार उपखंड क्षेत्र में 40 हजार हैक्टेयर में मूंगफली की बुआई की गई थी, जो पिछले वर्ष के मुकाबले पांच हजार हैक्टेयर अधिक थी। इस बार अगस्त के दूसरे और सितंबर के पहले पखवाड़े में लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण मूंगफली के उत्पादन में कमी आई है। इसके अलावा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण भी इस बार उत्पादन प्रभावित हुआ है।तहसील कार्यालय के कानूनगो मनोज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष प्रति हैक्टेयर औसत 40 क्विंटल उत्पादन हुआ था, जबकि इस बार प्रति हैक्टेयर उत्पादन गिरकर 25 से 30 क्विंटल है। इस बार अधिकतम 12 से 12.50 लाख क्विंटल के करीब उत्पादन होने का अनुमान है, जिससे करीब 750 से 800 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।कृषि उपज मंडी वरिष्ठ अनाज व्यापारी प्रभुराम पूनिया ने बताया कि इस बार मंडी में किसानों को मूंगफली के भाव भी अच्छे मिल रहे हैं। पिछले वर्ष जहां अधिकतम प्रति क्विंटल भाव 5000 से 6000 रुपए मिल रहे थे, वहीं इस बार यह अधिकतम 5500 से 6500 रुपए तक मिल रहे हैं। मंडी व्यापारी सुखवीर पारीक ने बताया कि इस बार अब तक मंडी में जो मूंगफली आई है उसके दाने की अच्छी क्वालिटी होने के कारण इस मंडी में किसानों को अच्छे भाव मिलते है।

Related Articles

Back to top button