झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

150 बच्चों को बांटे गणवेश व स्कूल बैग

हिम्मत संस्थान हर साल करता पूण्य का कार्य

सूरजगढ़(के के गाँधी ) सामाजिक उत्थान संस्थान हिम्मत ने दो सरकारी स्कूलों के 150 बच्चों को स्कूल ड्रेस व स्कूल बैग वितरित किए। शनिवार को राजकीय प्राथमिक स्कूल किढ़वाना पारस नगर में 90 बच्चों व रविवार को पिलोद गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल के 60 बच्चों को संस्थान के संरक्षक व एसीपी दिल्ली पूलिस महेश ठोलिया, सचिव इंद्रमणी ठोलिया, अध्यक्ष राजेन्द्र सिहाग व पूर्व बीईईओ पितराम काला ने ड्रेस व स्कूल बैग वितरित किए। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रोहिताश्व गोठवाल ने की। उन्होनें ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अपील की तथा स्कूल के नाम का बोर्ड लगवाने की घोषणा की। संस्थान हर साल सरकारी स्कूलों में बच्चों को ड्रेस, बैग, पाठ्य सामग्री वितरित करता है। कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र तानान ने किया। इस मौके पर शीशराम मेघवाल, गुरदयाल, राकेश कुमार, लीलाराम, मदनलाल, सूरजमल शर्मा, सुमन देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरूष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button