संस्कृत भारतीय संस्कृति की प्राणवायु – तिवाड़ी
श्रीमाधोपुर।(अमर चंद शर्मा) श्रीमाधोपुर कस्बे के पण्डित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन पर संस्कृत दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी मऊ ने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की आत्मा एवं प्राणवायु है तथा आज सर्वत्र जो विकट परिस्थितियाँ पैदा हो रही हैं उसके समूल खात्मे के लिए संस्कृत द्वारा प्रतिपादित वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः का सिद्धांत सर्वोपरि व एक मात्र रामबाण औषधि है। उत्सव प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की इस अवसर पर पेड़ों के रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण एवं संस्कृत के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस दौरान महेंद्र शर्मा भूदाराम कुमावत सन्तोष चौधरी विक्रम वर्मा भँवर लाल सहित संस्कृत प्रेमी उपस्थित रहे।