ताजा खबरसीकर

आदर्श शिक्षक बन्नालाल यादव का पूरा परिवार निभा रहा कोरोना वाॅरियर्स की भूमिका

परिवार के 7 सदस्यों ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कायम की मिसाल

श्रीमाधोपुर,[अमर चंद शर्मा] श्रीमाधोपुर तहसील के निकटवर्ती गांव फुटाला के चोलाई की ढाणी निवासी बन्ना लाल यादव सेवानिवृत्त शिक्षक का पूरा परिवार कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। उनके परिवार के 7 सदस्यों ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में एक मिसाल कायम की है। बड़े पुत्र डॉ योगेश यादव सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं जेके लोन अस्पताल में सहायक आचार्य हैं और इनकी धर्मपत्नी डॉ कविता यादव जो कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रदर्शक है। डॉ योगेश यादव के सहयोग से स्वदेशी उच्च गुणवत्ता वाला पीपीई किट तैयार किया है, जो स्वास्थ्यकर्मियों एंव पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी से बचाता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस पीपीई किट की सराहना कर चुके हैं। दूसरे पुत्र डॉ मनीष यादव आमेर तहसील में जाहोता गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के खिलाफ युद्ध में खड़े हैं। सबसे छोटा बेटा इंजी राकेश यादव आईटी प्रोफेशनल है, जो अमेरिका में रहता है, वह अपने जन्मस्थाली के लिए समर्पित चिकित्सकों व पुलिस कर्मियों के लिए कोरोना के खिलाफ जंग में पीपीई किट बांटने में सहयोग कर अपनी भूमिका निभा रहा है। इनके भतीजे एवं भतीजे की बहु डॉ हरीश यादव एवं सजना जो भीलवाड़ा में कार्यरत हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ इस जंग में जहाजपुर कस्बे में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भतीजी डॉ सुमन निम्स मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी में कार्य कर रही हैं, जहाँ कोरोना की जाँच होती हैं एवं दूसरा भतीजे अशोक भी नर्सिंगकर्मी है। इस प्रकार एक ही परिवार के सभी सदस्य कोरोना वाॅरियर्स के नाते समाज में सेवा व समर्पण का संदेश दे रहे है। परिवार के मुखिया बन्नालाल यादव सेवानिवृत्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी जो चौमू में सेवायतन अस्पताल का संचालन करते है। वे ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य उत्थान संस्थान जयपुर के अध्यक्ष भी है। उन्होंने शेखावाटी लाइव को बताया कि जब मानवता पर संकट है तो हमें शक्ति अनुसार सेवा करनी चाहिए। यादव की एक पुत्रबधु कल्पना यादव जिला परिषद सदस्य के रुप में कोरोना संकट में जरुरतमंदों को सहयोग देती रहती है।

Related Articles

Back to top button