झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

व्यापार मंडल व किसान मजदूर संघर्ष समिति चंवरा-चौफूल्या ने भरी हुंकार

26 अगस्त को मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

चंंवरा, [जे पी महरानियां ] व्यापार मंडल एवं किसान मजदूर संघर्ष समिति चंवरा-चौफूल्या ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर भरी हुंकार। 26 अगस्त को विभिन्न मांगों को लेकर किसान व मजदूर तथा व्यापारी जिला कलेक्ट्रेट पर करेंगे विरोध प्रदर्शन। विभिन्न मांगों को लेकर झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरदीन खान को राज्य सरकार व केंद्र सरकार के नाम सौंपेंगे ज्ञापन। व्यापार मंडल एवं किसान मजदूर संघर्ष समिति चंवरा-चौफूल्या के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी ने बताया कि चौफूल्या से गुढा गोड़जी तक जाने वाली टूटी सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है तथा हर वक्त मौत को बुलावा दे रही है। चौफूल्या से गुढा की दूरी मात्र 11 किलोमीटर है जो तकरीबन 15 मिनट का रास्ता है जिसे तय करने में डेढ़ घंटा लग जाता है। टूटी सड़क के कारण धूल व मिट्टी उड़ने से किसानों की फसल व स्वास्थ्य बुरा असर पड़ता है। जगह-जगह गड्ढों में गंदा पानी व कीचड़ भरा हुआ है। वर्ष 2017 में ठेकेदार द्वारा पूर्व में बनी हुई डामर सड़क को नेशनल हाईवे बनाने के लिए तोड़ा गया था जिसे ठेकेदार की मनमानी से आज तक नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस रोड़ को तोड़े हुए चार वर्ष बीत चुके हैं यदि ठेकेदार को रोड़ बनाने होती तो कब की बन चुकी होती। ठेकेदार जब सड़क को बनाना ही नहीं चाहता है तो इसे तोड़ी क्यों? उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शासन प्रशासन द्वारा इस सड़क को नहीं बनाया गया तो ग्रामीणों द्वारा 31 अगस्त को चंंवरा चौफूल्या में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा पहाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी की भयंकर समस्या है जिसका प्रशासन द्वारा शीघ्र ही कोई निश्चित समाधान किया जाए। सरकार द्वारा मनमर्जी से बढ़ाए गए विद्युत घरेलू व कृषि बिलों ने तो किसान, गरीब, मजदूर एवं मध्यम वर्गीय जनता की कमर ही तोड़ डाली। पूर्व में हुई ओलावृष्टि व कोरोना महामारी की मार से किसानों व गरीब मजदूर एवं मध्यम वर्गीय लोगों की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है। उन्होंने कहा राज और राम दोनों ही रूठ गए वाली कहावत वर्तमान में चरितार्थ हो रही है मनमर्जी से एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा पूर्व की भांति कृषि कनेक्शनों की सब्सिडी को दोबारा चालू किया जाए। पूर्व में स्वीकृत सहायक अभियंता कार्यालय चंवरा चौफूल्या में खोला जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल एवं किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी, समाजसेवी राकेश सैनी गुड़ा ढहर, समाजसेवी महेश सैनी किशोरपुरा, दिनेश महरानियां चंवरा, सुभाष सैनी चंवरा, नौरंग लाल चंंवरा, सुरेश सैनी ककराना, पप्पू सैनी बाघोली, बाबूलाल लूनियां बजावा, शंभू सैनी, राजेश सैनी नेवरी, पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल सैनी चंवरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button