ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

नवरात्रों के पहले दिन मां शाकंभरी के दरबार में श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

चैत्र नवरात्र पर सकराय धाम शाकंभरी में श्रद्धालुओं ने किया मां शाकंभरी के दर्शन

उदयपुरवाटी. कस्बे के निकटवर्ती अरावली की वादियो में स्थित सकराय धाम में विराजमान मां शाकंभरी के चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। मां शाकंभरी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष संदीप रामुका ने बताया कि शक्तिपीठ सकराय धाम मां शाकंभरी में चैत्र प्रथम नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गए हैं। साथ ही मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में नवरात्र पर मैया शाकंभरी को विभिन्न प्रकार के फूलों से बनी माला व गजरा से श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात मैया के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर मैया को सिरा-पुड़ी व अनार का भोग लगाया गया। इस दौरान जंगल में विचलन करने वाले बेजुबान जानवरों को घास व अकेला खिलाया गया। शाकंभरी सकराय धाम में प्रथम नवरात्र से ही माता के दरबार में देश-विदेश से भक्तों का आना शुरू हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नौ दिन तक माता शाकंभरी को रंग बिरंगे विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा। यहां प्रतिदिन माता के दरबार में हजारों लोग मन्नत मांगने के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं।

Related Articles

Back to top button