Rajasthan Winter News: राजस्थान के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। वहीँ प्रदेश में अब हाड कंपा देने वाली ठंढ पड़ने वाली है। राजस्थान में 3 डिग्री तक तापमान गिर गया. फतेहपुर शेखावाटी में 2.9 डिग्री तापमान पहुंचा. कई शहरों में हल्की बारिश की भी आशंका है.
फतेहपुर शेखावाटी पाला जमने कि कगार पर
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान में ठंड ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. राजस्थान में 3 डिग्री तक तापमान गिरा. फतेहपुर शेखावाटी में 2.9 डिग्री तापमान पहुंचा. कई शहरों में हल्की बारिश की भी आशंका है. अब प्रदेश में ठंड तेज होने लगी है.
सीजन में पहली बार सभी शहरों में गिरा तापमान
उत्तर–पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवा से दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई और सीजन में पहली बार सभी शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ.
बाड़मेर सबसे गर्म जिला
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि बाड़मेर 29 डिग्री के साथ राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा. जैसलमेर में 28.2 डिग्री, पाली में 27.7 डिग्री और बीकानेर में 27.3 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. जयपुर में भी ठंड बढ़ी है. जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.