झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस.एम.टी.आई. कौशल दक्षता प्रदर्शनी का किया छात्र-छात्राओं ने अवलोकन

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ मे संचालित कौशल दक्षता प्रदर्शिनी के तृतीय दिन विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया। संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडलों की कार्यविधि और कार्यशालाओं में उपयोग मे लिये जाने वाले उपकरणों एवं मशीनो की जानकारी आगुन्तकों में प्रदान की गई। कौशल दक्षता प्रदर्शिनी में विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों में प्रदर्शिनी के प्रति उत्साह देखा गया।
प्रदर्शिनी में इलेक्ट्रीकल व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों के प्रति छात्र-छात्राओं व आगन्तुको का विशेष रूझान रहा। जिसमें मुख्यता हाइड्रो पावर प्लाट, मोशन सेंसर, थर्मल पावर प्लांट, ऑटामेटिक स्ट्रीट लाइट एवं ऑटोमेटिक डोर सिस्टम मुख्य रहे। हाइड्रो पावर प्लांट मॉडल बनाने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने अवलोकनकर्ताओं को इसकी क्रियाविधि के बारे में बताया कि डैम या ऊचाई वाले क्षेत्रों से पानी को निचे की तरफ लगे हुए टरबाइन पर गिराने से विद्युत बनती है जिसको ट्रांसफर के माध्यम से घर में बिजली के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है। आज प्रदर्शिनी में शहीद जगदीश सिंह रा. उ. माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी, सेठ जी.डी.एल रूंगटा सी.सै. स्कूल आदर्श नगर, सेठ बनारसी लाल रूंगटा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कायस्थपुरा, आदर्श पब्लिक सी.सै. स्कूल रतन शहर, के छात्र/छात्राओं व शिक्षकों सहित लगभग 381 आगुन्तको ने संस्थान के भिन्न-भिन्न Workshop / Lab मे Trainees द्वारा तैयार किये गये मॉडल, टूल्स व मशीनरी का अवलोकन किया। अवलोकन कर्ताओं ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा करते हुए सराहना की।

Related Articles

Back to top button