झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का सीधा प्रसारण दिखाया गया

झुंझुनू, चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में चंद्रयान 3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण किया गया। यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने बताया की यूजीसी ने सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स यानी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आग्रह किया है कि वे इस मौके की लाइव स्ट्रीमिंग करें। सभी छात्रों को चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाया जाए और इसके लिए असेंबली का आयोजन किया जाए। इस दौरान यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ ही स्टूडेंट्स ने यह प्रसारण देखा। इस मौके पर सीधे प्रसारण से ठीक पहले खास असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने देश की अंतरिक्ष विज्ञान की प्रगति के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस दौरान डॉ सुरेंद्र खीचड़, डॉ अरुण कुमार, पत्रकारिता विभाग से अरुण पांडे, पीआरओ रामनिवास सोनी सहित कई स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button