चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

राजकीय अस्पताल में मनाया स्तनपान सप्ताह

प्रभारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

खेतड़ी(नरेंद्र स्वामी) खेतड़ी के सबसे बड़े राजकीय अजित अस्पताल में गुरूवार को स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां का पहला दूध बच्चे के लिए हैं अत्यंत पौष्टिक। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षित मातृत्व दिवस हर माह अस्पताल में संचालित किया जाता है वही अब स्तनपान सप्ताह चल रहा है जिसमें प्रसूता को शिशु को सुरक्षित स्तनपान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है साथ ही एक बेबी किट अस्पताल के स्टाफ द्वारा नवजात शिशु को पहनाया जाता है वह सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जाती है। इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, फिजियोथेरेपी संदीप चोबदार, प्रसूता वार्ड इंचार्ज दयाकोर, जीएनएम अनीता कटेवा सुशीला सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। तथा इस दौरान राजकीय अजीत अस्पताल के जननी सुरक्षा वार्ड में भर्ती प्रसूता के द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्तनपान के बारे में जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button