चुरूताजा खबर

नशा मुक्त भारत को लेकर हुई कार्यशाला

जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में

चूरू, जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयेाजन किया गया। सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चूरू ने अभियान की पृष्ठ भूमि उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया कि यह अभियान सम्पूर्ण जिले में 31 मार्च 2021 तक संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अनुसार जिले में ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर क्षमतावद्र्धन हेतु विभिन्न विभागों यथा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केन्द्र के साथ समन्वय स्थापित कर क्षमतावद्र्धन के रूप में नशे के दुष्प्रभावों तथा रोकथाम हेतु संचालित कार्यक्रमों, कानूनी प्रावधानों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा इनके प्रति जागरुकता करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला कलक्टर ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न स्टोक होल्डर्स को प्रशिक्षित करने तथा विभिन्न महाविद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, कोषाधिकारी रामधन सिंह, बाल अधिकारिता, चिकित्सा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, मानव तस्करी दल, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button