Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – पिलानी की प्यासी जनता किसकी बुझाएगी वोटो की प्यास

पिलानी में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने विधायक जेपी चंदेलिया का टिकट काटकर जिले के शिक्षा विभाग में अधिकारी रहे पितराम काला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने भी भाजपा में कद्दावर नेता रहे सुंदरलाल के बेटे कैलाश मेघवाल को टिकट के मामले में हताशा ही मिली है। और यहां पर भाजपा ने राजेश दहिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है जिसके चलते काका सुंदरलाल के बेटे कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय के रूप में अपनी ताल ठोक दी है। वहीं अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है लेकिन मुकाबला इन्हीं के बीच होने की बात नजर आ रही है जिसके चलते पिलानी में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिलानी के अंदर पेयजल की समस्या लंबे समय से चलती हुई आ रही है। तत्कालीन जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में पिलानी की जनता को प्यास से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को यहां तक कह दिया था कि आम जनता तक पानी कैसे भी पहुंचाएं चाहे आपको टैंकर की व्यवस्था करनी पड़े, बजट राज्य सरकार से मैं लेकर आऊंगा।

लेकिन उसके चंद रोज बाद ही उनका तबादला हो गया और उसके बाद में जो अनुभवहीन जिला कलेक्टर आए खुशाल यादव वह जिले की बागडोर संभाले में ही नाकाम साबित हुए और फिर एक बार यह मामला ठन्डे बस्ती में चला गया। इसके साथ ही चुनावों ने दस्तक दे दी। वहीं लंबे समय से पिलानी की जनता पेयजल की समस्या से त्रस्त रही है लेकिन राजनीतिक स्तर पर इस समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। वहीं ब्यूरोक्रेसी भी इस समस्या को लेकर संवेदनहीन ही दिखाई दी। वहीं भाजपा की तरफ से एक नया चेहरा मैदान में है और कांग्रेस ने अपने विधायक का टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवार पर दाव खेला है। वही पुराने कद्दावर नेता के बेटे यहां से एक बार फिर से चुनावी मैदान में है। यह तीनों ही प्रत्याशी वोटो के लिए तो जनता की तरफ मुंह ताक रहे हैं लेकिन देखने वाली बात है कि पानी की समस्या के साथ अन्य मामलों को लेकर पिलानी की जनता किसके पक्ष में वोटिंग मशीन का बटन दबाकर उनकी वोटो की प्यास बुझाएगी। वही भाजपा में बगावत और पवन मांवडिया जिला अध्यक्ष भाजपा से यहाँ के लोगो में नाराजगी के चलते यहाँ पर कांग्रेस का पलड़ा भारी माना जा रहा है। क्योंकि भाजपा उम्मीदवार राजेश दहिया की भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मांवडिया से नजदीकी मानी जाती है इस नजदीकी की कीमत लोगो में नाराजगी के चलते भाजपा उम्मीदवार राजेश दहिया को चुकानी पड़ सकती है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button