ताजा खबरसीकर

जिले के कुल 1054 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से होगी लाईव वेबकास्टिंग

सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था करवाई गई है।जिले के वेब कास्टिंग एवं संचार प्रकोष्ठ के सह प्रभारी सत्यनारायण चौहान ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आमचुनाव-2023 में जिले के कुल 1054 मतदान केन्द्रों पर सफलतापूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव करवाये जाने के लिये सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लाईव वेबकास्टिंग की जा रही हैं जिससे राज्य, जिला एवं विधानसभा स्तर पर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 415 मतदान केंद्र संवेदनशील,अति संवेदनशील मतदान केंद्र माने गए है।

Related Articles

Back to top button