सीकर, ज़िला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, ज़िला पुलिस, शिक्षा विभाग,नगर परिषद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं हितधारक संस्थानों यथा शिक्षण संस्थान, स्वयं सेवी संस्थान, सामाजिक संगठन, डीलर्स, अन्य ग़ैर सरकारी संगठन आदि के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर 2024 को साँय 5 बजे सडक दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके व्यक्तियों के प्रति संवेदना प्रकट करने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्य करने के संबंध में मारू पार्क से रामलीला मैदान तक कैण्डल मार्च, रामलीला मैदान पर श्रद्धांजलि, मार्मिक अपील, शपथ कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित हुई ,जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर की सभी संस्थानों की शत—प्रतिशत भागीदारी एवं सहयोग सुनिश्चित करने के लिए अधिक से आमजन को पहुंचने की अपील की गई है।
बैठक में आरटीओ डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम एवं कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी संस्थानों के पदाधिकारियों से अपील की कि यह कार्यक्रम हम सभी का है, आप सभी के सहयोग से हम दुर्घटना पीड़ितों को सम्बल दे सकेंगे तथा ऐसा कार्य करने का संकल्प लेंगे जिससे सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हो । इस अवसर पर यातायात पुलिस के मुकेश कुमार ने रूट के बारे में जानकारी दी।
बैठक में पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़,राकेश कुमार लाटा एडीपीसी समग्र शिक्षा, जानकी प्रसाद इन्दोरिया सांस्कृतिक मण्डल, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सुनील अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,भारत विकास परिषद के रतन लाल शर्मा, महावीर पुरोहित, गोपी राम जांगिड़, नगर परिषद के मनोज सागवान, बृजमोहन जाखड, राजकुमार भास्कर , दीप सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष ,हरिराम मीणा, कर्नल रामेश्वर लाल, रतन सिंह पिलानिया अध्यक्ष राष्ट्रीय जाट महासभा, प्रकाश माली, मदन प्रकाश मावलिया, राधेश्याम काम्या अध्यक्ष कुमावत समाज ,राधेश्याम पारीक अध्यक्ष व्यापार संघ, दयाल सिंह शेखावत अध्यक्ष राजपूत महासभा , काशी प्रसाद, गोपाल कृष्ण सिंह, नरेश सेन, आकाश कुमार, डी बी स्किल के सुरेश चौधरी, वाहन चालक कौशल विकास संस्थान के प्रहलाद जाट, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के भूपेन्द्र सिंह उपस्थित रहें। परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह घायल ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।