झुंझुनू, शिवरात्रि के पावन पर्व पर 18 फरवरी को निकलने वाली शिव बारात शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता कमल कांत शर्मा व शिवभक्त सुभाष नायक के नेतृत्व में घर घर, दुकान दुकान जाकर शोभा यात्रा हेतु निमंत्रण के पीले चावल बांटे गए। शिव भक्तों द्वारा शहर के गांधी चौक, नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार, फूटला बाजार, सब्जी मंडी, गुदरी बाजार, जोशी गट्टा, खेतानों का मोहल्ला, सफेदी माता मंदिर, टीबड़ों का मोहल्ला, किसान कॉलोनी, फौज का मोहल्ला सहित शहर के विभिन्न वार्डों में पीले चावल बांटकर शिव बारात का निमंत्रण दिया। इस मौके पर ललित जोशी, जगदीश गोस्वामी, मुरारी लाल नायक, विवेक चौधरी, नंदलाल सैनी, रविंद्र चौहान, आर्यन, लोकेश चौधरी, मनीषा, सोनम, पिंकी शहित शिव भक्त उपस्थित रहे ।कार्यक्रम संयोजक सुभाष नायक ने बताया कि शनिवार 18 फरवरी को प्रातः 8:15 बजे चूना चौक पार्क में भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया जावेगा। दोपहर 1:00 बजे चूना चौक से भगवान शिव की बारात शोभायात्रा प्रारंभ होकर गांधी चौक से एक नंबर रोड होते हुए केशव आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण तक जाएगी। यात्रा में 221 महिलाओं द्वारा कलश उठाए जाएंगे, शिव परिवार, राम दरबार व शिव गणों सहित झांकियां सुशोभित रहेंगी, साथ में सैकड़ों की संख्या में युवा, वृद्ध एवं महिलाएं हाथ में भगवा ध्वज लिए भगवान शिव की शोभायात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में अनेक संत रथ पर सवार होकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। उसके पश्चात केशव आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में संतों के सानिध्य में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन भजन संध्या के साथ किया जावेगा।