चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर दौड़े युवा

लौहपुरुष सरदार पटेल की 147 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई यूनिटी रन

चूरू, देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर यूनिटी रन का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, नेहरू युवा केंद्र, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ तथा खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस यूनिटी रन को राजस्थान साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डॉ दुलाराम सहारण, जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा ने हरी झंडी दिखाकर इंद्रमणि पार्क से रवाना किया। यूनिटी रन इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर शास्त्री मार्केट, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची, जहां संभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। यहां गांधी पार्क में अतिथियों व विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। यूनिटी रन में पुलिस के नौजवान, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, खेल विभाग के युवाओं आदि ने राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ शिरकत की।

इस मौके पर राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ सहारण में कहा कि सैंकड़ो रियासतों में बंटे देश के एकीकरण में पटेल की जबरदस्त भूमिका रही और हम जो भारत का एकीकृत स्वरूप आज देख रहे हैं, उसमें पटेल का अद्भुत योगदान है। सहारण ने एकता की महत्व को रेखांकित करते हुए विघटनकारी ताकतों से सतर्क रहने की बात कही । उन्होंने बताया कि विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भूराजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौहपुरुष भी कहा जाता है । मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल कीे भारत जैसे विशाल देश के एकीकरण एवं स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने पहले देश की आजादी और फिर देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें सरदार पटेल के आदशोर्ं का अनुकरण करना चाहिए और किसी भी प्रकार के भेदभाव से दूर रहते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का काम करना चाहिए।

इस मौके पर एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, डीवाईएसपी राजेन्द्र बुरड़क, लोहिया कॉलेज प्राचार्य रमेश पूनिया, साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, एनवाईसी मंगल जाखड़, नीरज जांगिड़, एनसीसी के हेमंत मंगल, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शांतनु डाबी, भारतीय खेल प्राधिकरण कोच रमेश पूनिया, रामचंद्र गोयल, अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल, विनीत ढाका, रजनीश, लोकेश सैनी, दीपक कुलेरी आदि मौजूद रहे। नेहरू युवा केन्द्र चूरू के जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक एवं गांव स्तर पर भी एकता दौड़ का आयोजन विभिन्न ब्लॉक प्रभारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने किया। इसमें सुशीला, नीरज , कमल, माधवी शर्मा, मारुति, मनजीत, कुबेर आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button