चुरूताजा खबर

जिला कारागृह, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण

प्रथम बार प्रवेशित बंदियों को तीन दिवस अलग कमरे में रखने दिए निर्देश

चूरू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष अय्यूब खान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा आज गुरूवार को जिला कारागृह एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अय्यूब खान द्वारा बंदियों के रहने, खाने, पीने के पानी, साफ-सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर उचित निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला कारागृह में प्रथम बार प्रवेशित बंदियों को तीन दिवस अलग कमरे में रखने एवं बंदियों के शयन में निर्धारित दूरी बनाये रखने के भी निर्देश प्रदान किये गये। स्टाफ एवं अन्य सभी के लिये मास्क लगाये जाने एवं कारागृह सेनेटाईजेशन किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान कोरोना संक्रमण के परिदृश्य में पूर्व निर्देशों की पालना में बंदियों के जमानत प्रार्थना पत्रें के संबंध में भी जानकारी ली गई। इसी क्रम में प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा किशोर गृह, चूरू का निरीक्षण करते हुए विधि से संघर्षरत बालकों के रहने, खाने, पीने के पानी, शयनकक्ष में उचित दूरी, नये प्रवेशित किशोरों के तीन दिन तक अलग कमरे में रखने, स्टाफ हेतु मास्क एवं गृह परिसर को स्वच्छ रखकर सेनेटाईजेशन किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

Related Articles

Back to top button