ताजा खबरसीकर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

सीकर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र

सीकर, नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत सीकर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 19 नवम्बर को सुबह 8 बजे से श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला जयप्रकाश ने रविवार को सीकर सीकर नगर परिषद की मतगणना व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के सामने की सड़क पर श्री कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक पुलिस बल एवं निर्वाचन कार्य के प्रयोजनार्थ प्रयुक्त किये जाने वाले वाहनों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना दिवस को यातायात को अन्य रास्तों से गुजरने के लिए सभी हर संभव कदम उठाये जाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि मतगणना के दिन इस प्रकार की व्यवस्था की जाये कि श्री कल्याण सर्किल से बजरंग कांटे तक अनावश्यक रूप से लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो। इस कार्य के लिए बेरीकेडिंग की व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये जा चुके है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मतगणना कार्य के लिए कक्षों की तैयारी यथा मुर्गा जाली नगर परिषद सीकर से अपने पर्यवेक्षण में लगवायेंगे। एवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता को मतगणना स्थल पर निर्बाध रूप से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मतगणना स्थल पर पेयजल की समुचितव्यवस्था करेंगे। आयुक्त नगर परिषद सीकर मतगणना स्थल पर लाईटिंग, छाया, पानी, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए इन व्यवस्थाओं के लिए नियोजित किए जाने वाले अधिकारियों, कार्मिकों की सूची आज ही इस कार्यालय में भिजवाई जानी सुनिश्चित करावें ताकि उनके मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा सके। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार, पीआरओ पूरण मल, अधीशाषी अभियन्ता रघुनाथ सैनी, लेखाधिकारी श्रीनिवास जाखड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button