रतनगढ, (सुभाष प्रजापत )नेहरू युवा केंद्र चूरू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जल जागरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक एवं लोक कला के माध्यम से वर्षा के जल का संरक्षण हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। गांव भरपालसर की राजकीय स्कूल में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह शेखावत एवं विशिष्ट अतिथि युवा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार थे। इस दौरान उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कमलकुमार स्वामी ने उपस्थित लोगों जल का महत्व बताते हुए इसका सदुपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अर्चना, मोहिनी, रवीना, अंजनी, राकेश, कार्तिक, विनोद व मोनिका प्रजापत के द्वारा वर्षा जल संरक्षण विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई तथा अतिथियों द्वारा इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रीना सैनी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। रामनारायण सैनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में रविंद्रसिंह शेखावत, मधु लता, सोना दर्जी, नरेंद्र कुमार, मोहित कुमार, दिलीप, अयूब पंवार, गिरधारीलाल गोदारा सहित कई लोग उपस्थित थे।