बेजुबान पशुओं के लिए कर रहे हैं चारा व पानी की व्यवस्था
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के पोषणा गांव में लॉक डाउन के चलते व गुढ़ा गौड़जी में कर्फ्यू के चलते युवाओं ने गांव में आने-जाने वाले लोगों पर कड़ा पहरा लगा रखा है। गांव की हर सीमाएं सील कर रखी है। आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है l गांव में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर बलियां लगाकर सील कर दिया गया। गांव के ही अंकेश खैरवा और प्रवीण के नेतृत्व में युवा टीम गांव की गली मोहल्लों को अपने दम पर सेनेटाइज करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं बेजुबान, बेसहारा पशुओं के लिए भी युवा टीम चारा और पानी की व्यवस्था भी अपने दम पर ही करने में लगी हुई है। युवा टीम के संजय स्वामी, महावीर खैरवा, प्रकाश कांटीवाल सहित कई लोग दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं। युवा टीम के सदस्यों का कहना है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें, लॉक डाउन की पालना अवश्य करें।