{"vars":{"id": "133489:5062"}}

चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर देर रात दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, 6 साल का बच्चा सुरक्षित 

हादसा इतना जोरदार था की गाडी की परख्च्चे उड़ गए। वहीँ इस हादसे में हैरान कर देने वाली बात ये है की 6 साल का बेटा बाल-बाल बच गया। बता दे की यह घटना चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर भादसोड़ा इलाके के नरबदिया गांव के पास हुआ।
 

Rajasthan Accident : राजस्थान के चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर से बिजनेसमैन की कार भिड़ गई। जिसके बाद चार लोगों की मौत हो गई है।  बता दे की हादसा इतना जोरदार था की गाडी की परख्च्चे उड़ गए। वहीँ इस हादसे में हैरान कर देने वाली बात ये है की 6 साल का बेटा बाल-बाल बच गया। बता दे की यह घटना चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर भादसोड़ा इलाके के नरबदिया गांव के पास हुआ।


रात 2 बजे हुआ हादसा 


भादसोड़ा थाने के ASI प्रेमचंद ने बताया- हादसा गुरुवार रात करीब 2 बजे हुआ। बिजनेसमैन का परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। हाईवे पर अचानक कोई जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकरा गई। उसके बाद दूसरी लेन में सामने से आ रही ट्रेलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।


पुलिस के अनुसार हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे नुकसान और ज्यादा हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाया गया।


मिली जानकारी के मुताबिक बता दे की मरने वाले चारों लोग एक ही परिवार के थे। 

मृतकों की पहचान 

रिंकेश नानवानी (40), उनकी पत्नी सुहानी (38), उनकी चाची रजनी (58) और उनके फूफा हीरानंद लालवानी (60) के रूप में हुई है।
 चाची रजनी चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर इलाके की रहने वाली थीं। हीरानंद लालवानी फिलहाल इंदौर में रहते थे।