{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Churu News: डोडा पोस्त तस्करी में पुलिस ने सरपंच को किया गिरफ्तार

 

भानीपुरा पुलिस ने 55 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को दबोचा

चूरू जिले के सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्करी का खुलासा किया है। इस मामले में पंजाब के एक सरपंच समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई स्विफ्ट कार

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि 29 दिसंबर को थानाधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बादड़िया जाने वाली सड़क, मौजा भानीपुरा पर नाकाबंदी की थी।
इसी दौरान भानीपुरा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई।

55 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद

कार की तलाशी में 55 किलो 170 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 8 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

पंजाब का सरपंच निकला आरोपी

कार सवार आरोपियों की पहचान

  • परमजीत सिंह (26) निवासी मिहाणी बस्ती, फाजिल्का (पंजाब)
  • आकाशदीप (26) निवासी कन्देशाह, फिरोजपुर (पंजाब)

के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आकाशदीप पंजाब की ग्राम पंचायत पंजासिंह वाला का सरपंच है।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और कार को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद सिंह के साथ
रामचन्द्र, विनोद कुमार, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार और राजेन्द्र प्रसाद की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।