{"vars":{"id": "133489:5062"}}

नेशनल स्टार्टअप डे: चूरू में छात्रों की बनाई वेबसाइट लॉन्च, 2 को लैपटॉप

कोड–चूरू छात्रों ने बनाया डिजिटल समाधान, प्रशासन ने किया सम्मानित

 

चूरू, नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय परिसर में संचालित आई-स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने युवाओं को तकनीकी नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया।

“नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें”

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा,

आज का युग विज्ञान, तकनीक और नवाचार का है। युवा अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल का सही उपयोग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और दूसरों को रोजगार दे सकते हैं।

उन्होंने छात्रों से स्टार्टअप, इनोवेशन और उद्यमिता को अपनाने का आह्वान किया।

कोड–चूरू छात्रों की बड़ी उपलब्धि

कार्यक्रम के दौरान कोड–चूरू कार्यक्रम में नामांकित विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई दो महत्वपूर्ण वेबसाइट्स का लॉन्च किया गया—

  • लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम वेबसाइट

  • RRR (Reduce, Reuse, Recycle) सेंटर प्रबंधन वेबसाइट

डिजिटल होगी स्कूल लाइब्रेरी व्यवस्था

छात्रों द्वारा विकसित लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से अब स्कूलों की लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा।

  • छात्र पुस्तक का शीर्षक देखकर चयन कर सकेंगे

  • पुस्तक आहरण की प्रक्रिया होगी सरल और पारदर्शी

  • आगे चलकर जिले के सभी विद्यालयों को इससे जोड़ा जाएगा

RRR सेंटर प्रबंधन होगा आसान

इसी तरह RRR सेंटर वेबसाइट के जरिए विद्यालयों में जमा होने वाले उपयोगी सामान का डिजिटल डेटा रखा जाएगा।
इससे जरूरतमंद विद्यार्थी आवश्यकतानुसार सामग्री आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और रीसाइक्लिंग संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारियों और मेंटर्स ने दिया मार्गदर्शन

सीडीईओ संतोष कुमार महर्षि ने युवाओं से कौशल विकास पर फोकस करने की अपील की।
इन्क्यूबेशन सेंटर मेंटर जमील खान ने स्टार्टअप पर प्रजेंटेशन दिया।
लक्ष्मी जांगिड़ और मयंक महर्षि ने वेबसाइट की कार्यप्रणाली समझाई।
स्थानीय स्टार्टअप फाउंडर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्राओं को लैपटॉप

कार्यक्रम के अंत में जिला कलक्टर ने कोड–चूरू कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर

  • दीपिका (रा.उ.मा.वि. करेजड़ा)

  • परमेश्वरी (रा.उ.मा.वि. भावनदेसर)

को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा, एसीपी नरेश कुमार, विनोद कुमारी, गौरव शर्मा, भवानी, गुरप्रीत लबाना सहित कोड–चूरू के विद्यार्थी मौजूद रहे।