Churu News: विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारी, भूमि पूजन व ध्वज स्थापना
01 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में यज्ञ व विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन
रतनगढ़। शहर के सेठ बुद्धमल राजकीय नेहरू स्टेडियम में 01 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शिवाजी बस्ती के लोगों द्वारा भगवा ध्वज की स्थापना एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संतों के सान्निध्य में हुआ पूजन
कार्यक्रम में अंजनी माता मंदिर के पुजारी रामावतार शर्मा ने
फक्कड़ नाथ बगीची के संत इन्द्रनाथ महाराज के सान्निध्य में
ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन संपन्न कराया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सनातनी महिलाओं एवं पुरुषों ने
गणेश जी और राम जी का पूजन कर
हिन्दुओं में एकता, प्रेम, सौहार्द और समरसता की मंगलकामना की।
01 फरवरी को होगा महायज्ञ
आयोजन समिति के अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापत ने बताया कि
“01 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नेहरू स्टेडियम में विराट यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि यह यज्ञ
श्री गुरु जम्भेश्वर बणी धाम के अधिष्ठाता आचार्य कृपाचार्य महाराज
के सान्निध्य में संपन्न होगा।
यज्ञ के लिए घर-घर जाकर यज्ञ सामग्री व निमंत्रण पत्र वितरित किए जाएंगे।
युवाओं से वृक्षारोपण व एकता का आह्वान
सेवा निवृत्त सब-इंस्पेक्टर हनुमान सिंह ने बस्ती के युवाओं व मातृ शक्ति से
-
प्लास्टिक त्यागने
-
अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने
-
हिन्दुत्व भाव से एकजुट होकर देश सेवा करने
का आह्वान किया और सभी से विराट महायज्ञ में शामिल होने का अनुरोध किया।
जाति भेद से ऊपर उठकर आयोजन
समिति की पुष्पा एवं संतोष देवी ने कहा—
“यह अवसर हमें जाति भेद त्यागकर एक परिवार की तरह मिलकर
हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने का मिला है।
हम सब मिलकर इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाएंगे।”
सैकड़ों नागरिक रहे उपस्थित
इस अवसर पर
रामगोपाल प्रजापत, महेश पंचारिया, हनुमान सिंह, रामावतार पुजारी,
किशोर बिजारणियां, खींवाराम शर्मा, पृथ्वी सिंह, विश्वनाथ शर्मा,
कल्याण सिंह चारण, पारुल काछवाल, उमेश भारद्वाज, गंगाधर काछवाल,
बजरंग स्वामी, ओमप्रकाश जांगिड़, महेन्द्र जाट, बलवीर स्वामी,
गायक एस.पी. वर्मा, ओम मनोहर स्वामी, सुरेश सेवदा, अभय सिंह,
सुरेन्द्र सिंह, बाबूलाल स्वामी, सुखदेव सिंह, ललित रांकावत,
सोहनलाल नाई, यशवर्धन सिंह सहित
सैकड़ों गणमान्य नागरिक, महिलाएं और मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।