राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंडक्टर भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया, जल्दी ऐसे करें चेक
Rajasthan Conductor Recruitment Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कंडक्टर सीधी भर्ती–2024 के तहत आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह भर्ती राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के विभिन्न आगारों में कंडक्टर पदों पर नियुक्ति के लिए की जा रही है। बोर्ड द्वारा कुल 500 पदों के लिए चयन प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जिनमें 454 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं।
बोर्ड के अनुसार, कंडक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया था। परीक्षा में प्राप्त अंकों, आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं और बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की गई है। गैर-अनुसूचित एवं अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों की क्रमवार सूची क्रमशः परिशिष्ट–1 और परिशिष्ट–2 में जारी की गई है ।
कट-ऑफ अंक घोषित :
दस्तावेज़ सत्यापन के लिए लगभग दो गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के अनुसार कट-ऑफ अंक भी घोषित किए गए हैं।
गैर-अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य वर्ग (GEN) के लिए कट-ऑफ 83.5052 अंक, ओबीसी के लिए 81.4433, ईडब्ल्यूएस के लिए 80.4124, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए क्रमशः 76.2887 और 73.1959 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह महिला, विधवा, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ तय किए गए हैं ।
हटाए गए प्रश्नों की सूची :
बोर्ड ने प्रश्नपत्र की विभिन्न सीरीज़ (D से O) में हटाए गए प्रश्नों की सूची भी सार्वजनिक की है। ये प्रश्न सामान्य ज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स, सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी विषयों से संबंधित थे, जिन्हें मूल्यांकन से बाहर रखा गया है ।
दस्तावेज़ सत्यापन :
कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा। इसके लिए पोर्टल 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। विभाग द्वारा आवश्यकता पड़ने पर ऑफलाइन दस्तावेज़ सत्यापन भी किया जाएगा ।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन में गलत जानकारी देने या परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग की पुष्टि होने पर किसी भी स्तर पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है। अभ्यर्थियों को नवीनतम जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है ।