{"vars":{"id": "133489:5062"}}

RBI नें दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली वैकेंसी, 40000 से अधिक मिलेगी सैलरी, फटाफट करें आवेदन 

 
RBI Office Attendant Vacancy : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी करना हर युवा का सपना होता है। आरबीआई की नौकरी देश की प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है। आप अगर आरबीआई में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है क्योंकि आरबीआई ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए एक शानदार वैकेंसी निकाली है। आरबीआई ने 500 पदों पर अटेंडेंट कई वैकेंसी निकाली है जिसमें दसवीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
अटेंडेंट के लिए भर्ती अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग निकल गई है और अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कीजिए क्योंकि कल से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट वैकेंसी 2026
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को लखनऊ-कानपुर, भोपाल, पटना, चैन्नई, जयपुर, कोलकाता समेत अपने 14 ऑफिस के लिए अटेंडेंट की जरूरत है। टोटल 500 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

 
महीने की सैलरी कितनी मिलेगी?
रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पोस्ट पर स्केल ₹24250 – 840 (4) – 27610 – 980 (3) – 30550 – 1200 (3) – 34150 -1620 (2) - 37390 – 1990 (4) - 45350 – 2700(2) - 50750 – 2800 (1) – ₹53550 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। बेसिक पे ₹24,250/- होगा।
 आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है। आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो फटाफट आवेदन कर दीजिए क्योंकि अगर आवेदन करने में देरी होती है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।