UP School Holidays : यूपी में फिर बढ़ी नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल की छुट्टियां, आदेश जारी
UP School Holiday Update : यूपी में स्कूली बच्चों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की कड़ाके के चलते उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत प्रदान की है। जिलाधिकारी (DM) के निर्देशानुसार जिले के सभी बोर्डों (CBSE, ICSE, और UP Board) के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल अब 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। यानि अब 19 जनवरी को खुलेंगें सभी स्कुल। IMD ने आने वाले 24 से 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यदि ठंड की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो प्रशासन छुट्टियों को और आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
आदेश जारी
जानकारी के लिए बता दे की पिछले कुछ दिनों से पूरे दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और रात के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) शून्य के करीब पहुँचने और बर्फीली हवाओं के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से जिला प्रशासन द्वारा ये आदेश जारी किया गया है।
9वीं से 12वीं का समय:
बड़ी कक्षाओं (9वीं से 12वीं) के लिए स्कूल खुले रह सकते हैं लेकिन उनके समय में बदलाव किया गया है ताकि छात्र तेज धूप निकलने के बाद ही स्कूल पहुंचें।
ऑनलाइन क्लासेज:
कई निजी स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है।