{"vars":{"id": "133489:5062"}}

कोरोना से बचाव के लिए हवन

ढांढनिया मंदिर में
 

ढांढनिया मंदिर में

सूरजगढ़,[के के गाँधी] विश्वभर में फ़ैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकारे सजग व जागरूक हो रही है वही आमजन भी इसके प्रति जागरूक नजर आ रहे है। आज गुरुवार को कस्बे के ढांढनिया मंदिर में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर हवन पूजा की गई। पंडित लीलाधर कौशिक के आचार्यत्व में पंडित मनोज धिंधवाल, हनुमान शर्मा, महेंद्र धिंधवाल और अशोक शर्मा ने महामृत्युंजय मंत्रो के जाप के साथ भगवान शिव का आह्वान करते हुए इस बीमारी से रक्षा के लिए दुआए मांगी।