{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Jhunjhunu News: बुहाना में स्मार्ट मीटर विरोध प्रदर्शन, किसान मोर्चा का धरना

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जन विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाईं

 

बुहाना | झुंझुनूं,  संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान और स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति, झुंझुनूं के समर्थन में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने बुहाना तहसील कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और मजदूर संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

जन विरोधी कानूनों के खिलाफ जताया विरोध

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने

  • बीज विधेयक 2025

  • बिजली विधेयक 2025

  • वीबी ग्राम जी अधिनियम 2025

  • चार श्रम संहिता कानून 2025

को जन विरोधी बताते हुए इनके खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस दौरान तहसील कार्यालय गेट पर इन विधेयकों और कानूनों की प्रतियां जलाई गईं

स्मार्ट मीटर योजना बंद करने की मांग

किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना को आम उपभोक्ताओं और किसानों के हितों के खिलाफ बताते हुए इसे तुरंत बंद करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यह योजना बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाली है।

पाले से नष्ट सरसों फसल की गिरदावरी की मांग

धरने में किसानों ने हाल ही में पड़े पाले से नष्ट हुई सरसों की फसल की तत्काल गिरदावरी कराने की मांग उठाई।
किसानों का कहना है कि बिना गिरदावरी के उन्हें किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।

बिजली कनेक्शन काटने की दोहरी नीति पर सवाल

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि

  • आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया होने पर तुरंत कनेक्शन काट दिए जाते हैं

  • जबकि सरकारी विभागों पर भारी बकाया होने के बावजूद उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते

किसानों ने इस दोहरी नीति को तुरंत समाप्त करने की मांग की।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इन सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार कर तहसीलदार बुहाना को सौंपा गया।

इन नेताओं ने किया संबोधित

धरने को संबोधित करने वालों में

  • अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि

  • राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह

  • कामरेड हरी सिंह वेदी

  • सुबेदार रामप्रताप यादव

  • कामरेड रामेश्वर

  • कामरेड रामचंद्र नेहरा

  • सुरेश यादव, कमलकांत, स्योराम मेघवाल

सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।