{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Jhunjhunu News : हरी लकड़ी तस्करी पर नकेल, दो वाहन जब्त,चार आरोपी दबोचे

नवलगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
 

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात की गई इस कार्रवाई में प्रतिबंधित हरी लकड़ी की तस्करी करते हुए दो वाहनों को पकड़ा गया।

वन विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

दो अलग-अलग जगहों पर हुई छापेमारी

वन विभाग की टीम ने पहली कार्रवाई बड़वासी गांव में की। इसके बाद दूसरी कार्रवाई बसावा–खिरोड़ मार्ग पर की गई।
दोनों ही स्थानों पर आरोपी कच्चे और पक्के रास्तों से हरी लकड़ियां हरियाणा की ओर ले जा रहे थे।

चार तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

कार्रवाई के दौरान वन विभाग ने चार लकड़ी तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

रेंजर अमित कुमार के नेतृत्व में टीम सक्रिय

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व रेंजर अमित कुमार ने किया। टीम में नरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, पिंकू कुमार और भरत कुमार शामिल रहे।
वन अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया वन अधिनियम के तहत की जा रही है।