{"vars":{"id": "133489:5062"}}

झुंझुनूं कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: साइबर ठगी में 2 खाताधारक गिरफ्तार

साइबर पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर संदिग्ध खातों पर गिरी गाज

 

झुंझुनूं, साइबर अपराध के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए कोतवाली पुलिस झुंझुनूं ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त एक शिकायत के आधार पर साइबर ठगी में संलिप्त दो संदिग्ध बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी झुंझुनूं शहर गोपाल सिंह ढाका (RPS) के सुपरविजन में की गई।

कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित

पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं, के नेतृत्व में गठित टीम ने बैंक द्वारा जारी संदिग्ध खातों की जांच करते हुए यह गिरफ्तारी की।

इन दो खाताधारकों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है

  • विकास कुमार पुत्र राधेश्याम, जाति जाट, उम्र 23 वर्ष
    निवासी: बाडेट, थाना मलसीसर, जिला झुंझुनूं

  • प्रियान्शु पुत्र सुरेन्द्र सिंह, जाति जाट, उम्र 29 वर्ष
    निवासी: वाहिदपुरा, थाना मंडावा, जिला झुंझुनूं

साइबर शिकायत से जुड़ा मामला, पूछताछ जारी

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी गैर-सायल खाताधारक हैं, जिनके खातों का उपयोग साइबर अपराध से जुड़ी राशि के लेन-देन में होने की आशंका है।
गिरफ्तार आरोपियों से साइबर शिकायत के संबंध में अग्रिम पूछताछ जारी है।

साइबर अपराध पर पुलिस की सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे

  • अपने बैंक खाते किसी को उपयोग के लिए न दें,

  • संदिग्ध कॉल, लिंक या लेन-देन की तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।