{"vars":{"id": "133489:5062"}}

IPS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल! हरियाणा के दो सीनियर IPS अफसरों को मोदी सरकार में मिला बड़ा जिम्मा

हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं, जबकि राकेश अग्रवाल हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। वहीँ शत्रुजीत कपूर को अफसरशाही में भ्रष्टाचार खत्म करने, बिजली विभाग को घाटे से उबारने और परिवहन विभाग में ई-टिकटिंग की सुविधा समेत कई ऐसे कार्य है जिनके लिए हमेशा उनको याद रखा जायगा। 

 

Haryana IPS Transfer : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा के रहने वाले दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली हैं। जानकारी के लिए बता दे की इसमें सबसे अधिक हरियाणा में पुलिस महानिदेशक रह चुके शत्रुजीत कपूर की चर्चा हो रही है। पुलिस महानिदेशक पद पर रहते हुए शत्रुजीत कपूर का नाम आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में आया तो सरकार ने उन्हें दो माह की छुट्टी पर जाने के लिए राजी कर लिया था। 


हरियाणा के रहने वाले है दोनों IPS अधिकारी 

जानकरी के लिए बता दे की शत्रुजीत कपूर मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं, जबकि राकेश अग्रवाल हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। वहीँ शत्रुजीत कपूर को अफसरशाही में भ्रष्टाचार खत्म करने, बिजली विभाग को घाटे से उबारने और परिवहन विभाग में ई-टिकटिंग की सुविधा समेत कई ऐसे कार्य है जिनके लिए हमेशा उनको याद रखा जायगा। 

बता दे की1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर राज्य में दो साल से अधिक समय तक पुलिस महानिदेशक रहे हैं।

किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी 

राज्य के पुलिस महानिदेशक रह चुके शत्रुजीत कपूर जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के महानिदेशक का दायित्व संभालेंगे, वहीं हिमाचल प्रदेश के आईपीएस राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जानकारी के लिए बता दे की राकेश अग्रवाल से पहले असम-मेघालय काडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी वाईसी (योगेश चंद्र) मोदी एनआइए के चीफ रह चुके हैं।