Haryana : हरियाणा के 5 जिलों के लाखों लोगों को तोहफा, 23 कॉलोनियां नियमित, अधिसूचना भी जारी
हरियाणा सरकार ने पांच जिलों की 23 कॉलोनियों को वैध कर दिया है। शहरी निकाय विभाग ने वीरवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसका यहाँ रहने वाले लोगों को भरपूर लाभ मिलने वाला है।
Haryana news : हरियाणा के 5 जिलों के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार ने हरियाणा सरकार ने पांच जिलों की 23 कॉलोनियों को वैध कर दिया है। शहरी निकाय विभाग ने वीरवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसका यहाँ रहने वाले लोगों को भरपूर लाभ मिलने वाला है।
इन जिलों कि कालोनी कि गई नियमित
अंबाला की महाराणा प्रताप कॉलोनी, सोनिया कॉलोनी एक्सटेंशन,
करनाल की गुरुनानक कॉलोनी, हेरिटेज लॉन के पास का इलाका, निसान पब्लिक स्कूल कॉलोनी व बलजीत एंक्लेव, निर्मल विहार कॉलोनी, आरकेपुरम एक्सटेंशन,
पलवल की कॉलोनी आईडी नंबर 295, झज्जर की लाल चंद प्रिया बेरी गेट व कंवर कॉलोनी,
महेंद्रगढ़ की दीवान कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी, आरकेपुरम कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, हीरा नगर,
एनबीसीसी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, इंप्लाई कॉलोनी एक्सटेंशन, दया नगर कॉलोनी एक्सटेंशन, अमृतधारा कॉलोनी, रामकरण दास एक्सटेंशन कॉलोनी व रघुनाथ नगर कॉलोनी शामिल हैं।