{"vars":{"id": "133489:5062"}}

राजस्थान में ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, वीडियो वायरल होते ही तुरंत हुआ एक्शन 

ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा का तुरंत एक्शन दिखा। बता दे कि SP ने जिन्हें निलंबत किया है उनमे एक SI, एक हेड कांस्टेबल, एक ड्राइवर कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं. यह आदेश दो अलग- अलग  थाने के लिए है. 
 

Rajasthan News : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि SP द्वारा एक बड़ा एक्शन देखने को मिला।  जिसके बाद उन्होंने ASI समेत 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।  पूरा मामला टोंक जिले में बनास बजरी का अवैध कारोबार और बजरी माफिया के साथ पुलिस की मिलीभगत किसी से जुड़ा है।  वीडियो वायरल होने के बाद ये एक्शन देखने को मिला है . 


टोंक जिले में दुबारा दिखा एक्शन 

जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान पुलिस के DGP ने टोंक के पिपलू और बरौनी थानों के हेड को बजरी माफिया से मिलीभगत के चलते सस्पेंड कर दिया था. वही अब फिर से इसी मामले में टोंक के पुलिस सुपरिटेंडेंट ( SP ) राजेश मीणा ने अलीगढ़ और सोप थाने के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिसका ऑडियो और वीडियो भी वायरल हुआ है.

 .

इन पांच पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित
 

जानकारी के लिए बता दे कि ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा का तुरंत एक्शन दिखा। बता दे कि SP ने जिन्हें निलंबत किया है उनमे एक SI, एक हेड कांस्टेबल, एक ड्राइवर कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं. यह आदेश दो अलग- अलग  थाने के लिए है. 

उनियारा सर्किल के सोप थाने के  एएसआई प्रहलाद नारायण,

कांस्टेबल साबुलाल

 अलीगढ़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश,

चालक कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव व कांस्टेबल राजेंद्र को निलंबित किया है.
 

वहीँ बता दे कि SP राजेश कुमार मीणा की ओर से जारी आदेशों में इन सभी को पुलिस लाइन भेज कर डिपार्टमेंटल जांच प्रस्तावित की है.