राजस्थान के सीकर में दिखा कलेजा चीर देने वाला मंजर, एक साथ सास और तीन बहू की उठी अर्थी, रो पड़ा पूरा इलाका
Jan 16, 2026, 21:18 IST
Rajasthan News: राजस्थान के शिकार के फतेहपुर कस्बा के रघुनाथपुर इलाके में आज शुक्रवार की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला जिसे सबका दिल चीर कर रख दिया। एक ही परिवार से चार आर्थियां उठी जिसे देखते ही पूरा गांव रो पड़ा। एक ही घर में सास और तीन बहू की अर्थी एक साथ उठी जिसे देखने के बाद कोई भी अपने आंसू को रोक नहीं पाया।
समय से पहले ही सास और तीन बहू की मौत हो जाने से पूरे कॉलोनी और गांव में आज चूल्हा नहीं जला । इस भयंकर मंजर को देखने के बाद सबका दिल सहम गया। सामने आई जानकारी के अनुसार मोहिनी देवी के पांच बेटे और चार बेटियां हैं। पूरा परिवार एक साथ रहता था। हालांकि अब सास मोहिनी देवी बहु तुलसी चंदा और बरखा की मृत्यु हो चुकी है।
इसमें से बरखा देवी पत्नी ओमप्रकाश सैनी, तुलसी देवी पत्नी ललित सैनी सगी बहनें थीं और दोनों की एक साथ 25 मार्च 2002 में नवलगढ़ में शादी हुई थी। बरखा देवी के एक बेटा व दो बेटियां है। वहीं तुलसी देवी के एक बेटा व एक बेटी है।
बीते दिन सड़क हादसे में सात महिलाओं की मौत हो गई थी जिनमें से एक परिवार की चार महिलाएं थी। आखरी समय में लोग बहू का चेहरा देखकर रो पड़े। बड़ी संख्या में मायके और ससुराल के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।