{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Bikaner Ed Raid :- राजस्थान के बीकानेर में नामी फर्म पर अचानक इनकम टैक्स का छापा, जानें मोके के हालात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के व्यापारिक जगत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर की जानी-मानी फर्म ‘पर (Income Tax) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह फर्म प्रसिद्ध श्वेता घी’ (Shweta Ghee) ब्रांड के व्यापार से जुड़ी हुई बताई जा रही है
 
 

Bikaner ED Raid : राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि नामी फर्म के यहां आयकर विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के व्यापारिक जगत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर की जानी-मानी फर्म ‘पर (Income Tax) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह फर्म प्रसिद्ध श्वेता घी’ (Shweta Ghee) ब्रांड के व्यापार से जुड़ी हुई बताई जा रही है
 

​अचानक पहुंची टीम:

 इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आज फर्म के ठिकानों पर दबिश दी।

​सर्च ऑपरेशन जारी:

 

फिलहाल फर्म के परिसर में सर्च (Search) की कार्रवाई चल रही है। विभागीय अधिकारी दस्तावेजों और स्टॉक की बारीकी से जांच कर रहे हैं।


​बाजार में हलचल: 

घी के बड़े कारोबारी के यहाँ रेड पड़ने की खबर से स्थानीय बाजार और अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
​फिलहाल यह कार्रवाई जारी है और विभाग की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है कि यह रूटीन सर्वे है या किसी बड़ी कर चोरी की सूचना पर की गई रेड। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा