Miss India Glam : राजस्थान की बेटी का विदेशों में बजा डंका, सब को पछाड़ बन गई मिस इंडिया ग्लैम की टॉपर
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए गर्व की बात है की राजस्थान के जालौर जिले के सायला कस्बे में रहने वाली बेटी ने जिले के साथ साथ राज्य का नाम विदेशों में रोशन किया है। बता दे की जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य और मॉडलिंग प्रतियोगिता मिस इंडिया ग्लैम सीजन 7 जनवरी 2026 में सायला निवासी संजना राजपुरोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
मॉडलिंग के साथ-साथ संजना सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं, जहां वे फैशन, डांस और प्रेरणादायक कंटेंट साझा करती हैं. भविष्य में वे फैशन और मनोरंजन जगत में सशक्त पहचान बनाकर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सपना रखती हैं. संजना की यह उपलब्धि निस्संदेह हजारों युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है.
बता दे की अपनी खूबसूरती और टेलेंट के दम पर उन्होंने देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच टॉप 22 में स्थान बनाते हुए मिस इंडिया ग्लैम स्टार 2026 का खिताब अपने नाम किया.
कई चरणों में दिखाया क़ाबलियत का प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दे की यह प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित की गई थी. इसमें पर्सनैलिटी राउंड टैलेंट राउंड रैम्प वॉक और इंटरव्यू राउंड शामिल रहे. संजना की क़ाबलियत हर एक हर चरण में संजना ने अपने आत्मविश्वास और मजबूत व्यक्तित्व से निर्णायकों को प्रभावित किया. उनकी निरंतर मेहनत और अनुशासन इस सफलता की बड़ी वजह बने.
तालियों के शोर से गूंज उठा स्टेज
जानकारी के लिए बता दे की जीत की घोषणा होते ही मंच पर खुशी का माहौल बन गया. आयोजकों ने संजना को क्राउन और ऑनर बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया. दर्शकों और अन्य प्रतिभागियों ने तालियों की गूंज के साथ उनकी सफलता का स्वागत किया. प्रतियोगिता का आयोजन और निर्देशन डायरेक्टर पवन टांक के मार्गदर्शन में किया गया.