अब जोधपुर से बाड़मेर का सफर होगा बेहद आसान, हाईटेक तकनीक से हो रहा है दोनों शहरों के बीच सड़क का निर्माण
Updated: Jan 14, 2026, 18:23 IST
पश्चिमी राजस्थान की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जोधपुर में लोक निर्माण विभाग के द्वारा पहला अटल प्रगति पत्थ तैयार किया जा रहा है। लगभग 4.5 करोड़ की लागत से इस अटल पथ का निर्माण बाड़मेर रोड पर किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में पचपदरा वाले रिफाइनरी से जुड़ने में आसानी होगी।
आधुनिक तरीके से हो रहा है इस सड़क का निर्माण
PWD ग्रामीण के अधिशासी अभियंता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि यह अटल प्रगति पथ अत्यधिक व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कंक्रीट के माध्यम से बनाया जा रहा है। इस सड़क को डामर के तकनीक से बनाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में भी यह सड़क मजबूत बना रहे।
सड़क का निर्माण एक-एक मीटर के ज्वॉइंट में किया जा रहा है, जिससे तापमान परिवर्तन के कारण होने वाली दरारों की संभावना कम होगी।
इस सड़क को बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। सड़क 60 मीटर चौड़ी है और दोनों ओर डेढ़ मीटर चौड़े ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के मौसम में अगर सड़क पर पानी आए तो तुरंत पानी खुद ब खुद निकल जाए इसको लेकर इस सड़क को बनाया जा रहा है।
इस सड़क पर किसी भी तरह के दुर्घटना ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। सड़क को बेहद आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है और इस सड़क के बनने के बाद सड़क की कनेक्टिविटी पचपदरा रिफाइनरी से होगी।