{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंढ के बिच बारिश का अलर्ट, स्कूलों में फिर बढ़ी छुट्टियां, कल से बदलेगा मौसम 

कड़ाके की ठंढ को देखते हुए स्कूलों में छुटियाँ बढ़ा दी गई है।  बता दे की प्रदेश में भारी ठंढ के बिच बारिश का अलर्ट जारी हो गया है , कल से पुरे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।  फिलहाल सुबह शाम कोहरे ने यातयात ठप कर रखा है वहीँ लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर है। 
 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंढ के बिच एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में फिलहाल पाला जमने लगा है वहीँ कड़ाके की ठंढ को देखते हुए स्कूलों में छुटियाँ बढ़ा दी गई है।  बता दे की प्रदेश में भारी ठंढ के बिच बारिश का अलर्ट जारी हो गया है , कल से पुरे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।  फिलहाल सुबह शाम कोहरे ने यातयात ठप कर रखा है वहीँ लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर है। 


हनुमानगढ़ में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां 
 

जानकारी के लिए बता दे की कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बिच स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियों को 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 18 को रविवार होने की वजह से अब सोमवार को स्कुल खुलेंगें। 


पिछले 24 घंटों में मौसम 

 

पिछले 24 घंटे में उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा रहा और सर्द हवा चली। दिन में भी सर्द हवा का प्रभाव रहा, जिससे दिन में तेज सर्दी रही। सबसे ज्यादा ठंडा दिन हनुमानगढ़ में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजस्थान में तापमान 
 

सीकर के पास फतेहपुर में एक बार फिर तापमान जमाव बिंदु पर 0.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अलवर, सीकर में न्यूनतम तापमान 1-1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 2.3, करौली में 2, दौसा में 2.6, लूणकरणसर में 2.3, पाली में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 29.3, बाड़मेर में 29.7, जालौर में 27.2, जोधपुर में 28.2, अजमेर में 26.9, चित्तौड़गढ़ में 26.7, बीकानेर में 26.6, नागौर में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

देखें राजस्थान में आज से 24 जनवरी का मौसम 

 

  • राज्य में सर्द हवा और कोहरे का असर गंगानगर, हनुमानगढ़ और उनके आसपास के एरिया में 16 जनवरी को भी रहेगा।
  • 17 जनवरी से सर्द हवा और कमजोर होगी और तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। 
  • एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी, पश्चिमी भागों में एक्टिव होगा।
  • 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिससे बारिश के प्रबल आसार बन रहे है।