{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में बारिश का अलर्ट, शीतलहर के बिच इस दिन से बदलेगा मौसम, आज दो जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित 

कई जिलों में कड़ाके की ठंढ के चलते स्कुलीन में छुट्टियां आगे बढ़ी है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार फिलहाल सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन अच्छी खबर सामने आ रही है की प्रदेश में जल्द मौसम बदलने वाला है जिससे बारिश के आसार बन रहे है।
 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंढ का दौर जारी है।  प्रदेश के सीकर चूरू समेत कई जिलों में तापमान अब जमने लगा है।  कई जिलों में कड़ाके की ठंढ के चलते स्कुलीन में छुट्टियां आगे बढ़ी है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार फिलहाल सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन अच्छी खबर सामने आ रही है की प्रदेश में जल्द मौसम बदलने वाला है जिससे बारिश के आसार बन रहे है। अलवर सहित नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) के कई इलाकों सर्दी का असर अधिक है। वहीँ आने वाले दिनों में भी कड़ाके की ठंढ से राहत नहीं मिलने वाली है। राजस्थान के चूरू होर झालावाड़ दो जिलों में आज स्थानीय अवकाश रहेगा। 


मकर संक्रांति बाद से सर्दी से थोड़ी राहत

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से अब राहत शुरू हो गई। मौसम विभाग ने 14 जनवरी को 5 जिलों में सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज हुआ। 6 शहरों में बर्फ जम गई और 10 से ज्यादा शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।

आज दोपहर को प्रदेश के कई जिलों में हल्की धुप निकली है जिससे हल्की राहत देखने को मिली है।  वहीँ प्रदेश के कई जिलों में अब भी शीतलहर के चपेट में है। सुबह भी चित्तौड़गढ़, उदयपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा रहा। यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रही।

कल से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और शीतलहर से लाेगों को राहत मिलेगी। वहीं, 19 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलेगा। कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

उत्तरी हवा कमजोर होने और दिन में तेज धूप रहने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन में कोल्ड-डे जैसी स्थिति खत्म हाे गई।

पिछले दो दिनों से जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। बुधवार सुबह शीतलहर और बर्फीली हवाओं का असर कुछ कम रहा। सुबह के समय घरों के बाहर खड़े वाहनों के शीशों पर भी ओस की परत जम गई।


 

जमाव बिंदु से ऊपर आया पारा

अधिकतम तापमान के अलावा शेखावाटी के इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। इससे इन शहरों में तापमान जो जमाव बिंदु या उससे नीचे (माइनस) में था, वह चढ़कर 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस करौली में दर्ज हुआ। जयपुर में भी मंगलवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री से ऊपर चढ़कर डबल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

19 जनवरी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान में 18 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। 19 जनवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

इस सिस्टम के असर से भरतपुर, जयपुर संभाग के अलावा बीकानेर संभाग के एरिया में मौसम बदल सकता है। आसमान में बादल छा सकते हैं। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इस सिस्टम का प्रभाव 2 से 3 दिन रहने की संभावना है।