{"vars":{"id": "133489:5062"}}

राजस्थान में सक्रिय होगा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी तबातोड़ बारिश, तेजी से बढ़ेगी ठंड

 

Rajasthan weather news: राजस्थान में भयंकर ठंड पड़ रही है। जयपुर और बीकानेर संभाग के उत्तरी भाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया है। राज्य के कई इलाकों में शीतलहर और अति शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में काफी ज्यादा कोहरा दर्ज किया गया है और ठंड भी काफी पड़ रही है।

 

17 से 18 जनवरी के बीच राज्य में होगी बारिश 

 

 मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसकी वजह से राज्य में 17 से 18 जनवरी के बीच ताबड़तोड़ बारिश होगी । अगले 48 घंटे में राज्य के कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच भी राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश होगी वही तापमान भी गिर जाएगा।

 इन जिलों में होगी बारिश

 मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जयपुर जोधपुर जैसलमेर  शेखावाटी क्षेत्र सहित कई इलाकों में भारी बारिश होने वाली है।