{"vars":{"id": "133489:5062"}}

 राजस्थान में अचानक बदला मौसम का मिजाज! इन इलाकों में होगी ताबड़तोड वर्षा 

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर शीतलहर व कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान लमकरणसर एडब्ल्यूएस में 1.4 डिग्री दर्ज किया गया.
 

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के मौसम अब बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।  बता दे कि राज्य में कड़ाके कि ठंढ कहर जारी है।  आज सुबह कारों और खेतो में बर्फ जमी हुई नजर आई थी।  वहीँ कई जिलों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया था।  वहीँ अब फिर प्रदेश बारिश के साथ डबल अटैक शरू होने वाला है। 


पिछले 24 घंटों में मौसम 

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर शीतलहर व कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान लमकरणसर एडब्ल्यूएस में 1.4 डिग्री दर्ज किया गया.


भरतपुर एवं जयपुर संभागों में बारिश का अनुमान 
 

राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो दिनों में कहीं-कहीं शीत लहर चलने तथा हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा होने की संभावना है.  राज्य के अधिकांश भागों में आगामी पांच दिनों मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. तत्पश्चात दो दिनों में भरतपुर एवं जयपुर संभागों में हल्की वर्षा बूंदा-बंदी होने की संभावना है. वहीँ अभी भी प्रदेश को ठंढ से राहत नहीं मिलेगी। 
 

लोग रहे कड़ाके कि ठंढ से सावधान 
 

इस कड़ाके कि ठंढ के चलते बुजर्ग और बच्चे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।  वहीँ अस्थमा और हृदय रोगियों को अधिक परेशानी हो सकती है. फसलों पर नमी ओस बढ़ने से रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है तथा सब्जियों और गेहूं जैसी फसलों की वृद्धि प्रभावित होती है. कीट व फफूंद रोग बढ़ सकते हैं. कार्रवाई के सुझाव घना कोहरा होने पर वाहन धीमी गति से चलाएं.