यात्रिगण कृपया ध्यान दें! जयपुर से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने 14 दिनों के लिए किया रद्द, चेक करें पूरी लिस्ट
cancelled train list : जयपुर मंडल के फुलेरा-रिंग्स-रेवाड़ी रेल खंड के मध्य अटेली मिर्जापुर बाछोद और नारनौल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने वाला है जिसकी वजह से आज रविवार से नौ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। इंडियन रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फुलेरा रेवाड़ी एक्सप्रेस और रेवाड़ी मदार एक्सप्रेस 18 जनवरी से 15 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों को रेलवे नें किया कैंसिल
जयपुर भिवानी जयपुर स्पेशल ट्रेन 18 से 31 जनवरी तक कैंसिल रहेगी। रेवाड़ी रिंग्स स्पेशल रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 18,23 और 26,29 और 31 जनवरी को कैंसिल रहेगी।गोंडा दौरे ट्रेन 20, 27 जनवरी और 3,10 फरवरी को कैंसिल रहेगी।दिल्ली जैसलमेर ट्रेन 18 से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। चंडीगढ़ बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 18, 21, 25 जनवरी और 1, 8, 11,15 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
आज से लेट चलेगी यह ट्रेन
बीकानेर मेड़ता रोड रेल खंड के खजवाना मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर तकनीकी कार्य होने वाला है जिसकी वजह से आज से मिरज बीकानेर एक्सप्रेस देर से चलेगी। यह ट्रेन 30 मिनट की देरी से चलने वाली है इसके अलावा बीकानेर मधुर एक्सप्रेस बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से चलेगी।