खंडेला तहसील के 139 अभ्यर्थियों का सुपरवाइजर एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती में हुआ चयन
Dec 19, 2023, 19:37 IST
20 दिसम्बर को सीकर के युवा भर्ती में लेंगे भाग
सीकर, एस .आई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी सेंटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम के तहत सीकर में 19 दिसम्बर 2023 को खंडेला तहसील के 259 अभ्यर्थियों ने शिविर में भाग लिया जिसमें से मौके पर 139 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को सीकर के युवा भर्ती प्रकिया में भाग लेंगे।