{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Sikar News: बजट पूर्व संवाद: लखपति व ड्रोन दीदियों के सुझाव

महिला सशक्तिकरण, आजीविका और ड्रोन तकनीक पर रखे गए अहम सुझाव

 

सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीकर जिले में डीओआईटी वीसी रूम में जिला स्तरीय संवाद आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजीविका की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और पोषण सखी सहित अन्य महिलाओं ने बजट को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव मुख्यमंत्री तक पहुंचाए।

जयपुर में भी रखे गए जिले के सुझाव

कार्यक्रम के दौरान जिले की ओर से कंचन कंवर और कमलेश कुमारी ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बजट पूर्व संवाद में भाग लिया। उन्होंने सीकर जिले की महिलाओं की ओर से आजीविका, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़े सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए।

एडीएम की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

सीकर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने की।
इस अवसर पर

  • डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य

  • सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा

  • सीपीओ अंजलि सैनी
    सहित जिला स्तरीय महिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ड्रोन तकनीक और पोषण पर खास फोकस

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी विमला, लखपति दीदी उमराव, किरण, प्रियंका शर्मा और पोषण सखी रेणुका चौहान ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
महिलाओं ने

  • ड्रोन तकनीक के विस्तार,

  • महिला स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने,

  • पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने
    से जुड़े बजट प्रावधानों पर अपने विचार रखे।

महिलाओं की भागीदारी से बजट होगा अधिक प्रभावी

अधिकारियों ने कहा कि बजट पूर्व संवाद में जमीनी स्तर की महिलाओं की भागीदारी से सरकार को वास्तविक जरूरतों को समझने में मदद मिलती है। इससे आने वाला बजट महिला केंद्रित और अधिक प्रभावी बनेगा।