{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Sikar News: अनुकम्पा लिपिक टंकण परीक्षा 27–28 जनवरी को

आईटीआई जयपुर रोड सीकर में होगी टंकण गति परीक्षा

 

सीकर में अनुकम्पा नियुक्त लिपिकों की टंकण परीक्षा

सीकर जिले में अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ लिपिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जनवरी माह में आयोजित होने वाली टंकण गति परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है।

27 व 28 जनवरी 2026 को होगी परीक्षा

यह टंकण गति परीक्षा
 27 जनवरी और 28 जनवरी 2026
 प्रातः 10 बजे
 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जयपुर रोड, सीकर
में आयोजित की जाएगी।

प्रवेश पत्र कहां से और कब तक लें

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले कार्मिक अपना प्रवेश पत्र
 कलेक्ट्रेट, सीकर – कमरा नंबर 34
से 23 जनवरी 2026 तक प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर

यदि किसी कार्मिक को परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो वह जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर में स्थित कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है।

 दूरभाष नंबर: 01572-251008

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

  • परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें

  • प्रवेश पत्र व पहचान पत्र साथ रखें

  • टंकण परीक्षा से जुड़ी सभी शर्तों का पालन करें