{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Sikar News: फतेहपुर सड़क हादसा: एक साथ उठेंगी 5 महिलाओं की अर्थियां

कल दो का अंतिम संस्कार, आज एक साथ होंगी पांच महिलाओं की अंत्येष्टि

 

सीकर, शेखावाटी अंचल को स्तब्ध कर देने वाले फतेहपुर सड़क हादसे में आज का दिन बेहद हृदयविदारक होने वाला है। रघुनाथपुरा गांव की एक ही परिवार की पांच महिलाओं की अर्थियां आज एक साथ उठेंगी

इस दर्दनाक हादसे में कुल सात महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें से दो महिलाओं का अंतिम संस्कार कल कर दिया गया था, जबकि पांच महिलाओं का अंतिम संस्कार आज गांव में किया जाएगा।

अंतिम संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा उस समय हुआ, जब रघुनाथपुरा गांव का परिवार लक्ष्मणगढ़ में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में फतेहपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई, जिसने पूरे परिवार को उजाड़ दिया।

हादसे की खबर से हर कोई स्तब्ध

इस दुर्घटना के बारे में जिसने भी सुना, वह स्तब्ध रह गया। गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है। पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है।

गांव में पसरा मातम, चूल्हे नहीं जले

रघुनाथपुरा गांव में आज एक साथ पांच अर्थियां उठना किसी के लिए भी असहनीय दृश्य होगा। गांव में चूल्हे नहीं जले, हर घर में शोक है और लोग इस अपूरणीय क्षति पर गमगीन हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है

“ऐसा हादसा हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा, पूरा गांव शोक में डूबा है।”