Sikar News: खाटूधाम में यातायात सुधार की सख्ती, 80 ई-रिक्शा जब्त
फाल्गुन मेले से पहले प्रशासन अलर्ट, बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई
सीकर, सीकर जिले के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूधाम में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन और पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर पालिका, पुलिस और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे ई-रिक्शाओं पर शिकंजा कसा गया।
80 ई-रिक्शा जब्त, समय-सीमा के बाद कार्रवाई
निर्धारित समय-सीमा पूरी होने के बाद यातायात पुलिस ने 80 ई-रिक्शाओं को जब्त किया।
यह सभी ई-रिक्शा बिना वैध रजिस्ट्रेशन के खाटूधाम क्षेत्र में संचालित हो रहे थे, जिससे यातायात अव्यवस्थित हो रहा था।
थाने में ही शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
प्रशासन ने जब्त किए गए ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन पुलिस थाने पर ही शुरू कर दिया है।
इसके साथ-साथ ई-रिक्शाओं के लिए निश्चित रूट भी निर्धारित किए जा रहे हैं, ताकि अनियंत्रित संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
फाल्गुन मेले से पहले सभी का होगा रजिस्ट्रेशन
नगर पालिका के ईओ ओमप्रकाश और खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि
“बाबा श्याम के फाल्गुन मेले से पहले खाटूधाम क्षेत्र में चलने वाले सभी ई-रिक्शाओं का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से
-
यातायात सुचारु होगा
-
श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन मिलेगा
-
जाम की समस्या में कमी आएगी
ई-रिक्शा चालकों से नियमों की पालना की अपील
प्रशासन ने ई-रिक्शा संचालकों से अपील की है कि वे
-
समय रहते रजिस्ट्रेशन करवाएं
-
निर्धारित रूट का पालन करें
-
यातायात नियमों का उल्लंघन न करें
अन्यथा भविष्य में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।